हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 216 अंक मजबूत

Wednesday, Mar 13, 2019 - 03:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 216.51 अंक बढ़कर 37,752.17 जबकि निफ्टी 40.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,341.70 पर बंद हुआ।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 14.43 अक यानि  0.04 प्रतिशत गिरकर 37,521.23 पर और निफ्टी 25.00 अंक यानि 0.22  प्रतिशत बढ़कर  11,326.20 पर  खुला । बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले हैं। एशिया में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी में भी सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। उधर बोइंग की बढ़ी मुश्किलों का अमेरिकी बाजारों पर असर दिखा है, कल के कारोबार में डाओ करीब 100 अंक टूटकर बंद हुआ है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 15240 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 14972.20 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि तेल और गैस शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिख रहा है। बीएसई का तेल एंड गैस इंडेक्स 0.73 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 105 अंक यानि 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 37640 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14.10 अंक यानि 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 11315 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Isha

Advertising