शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 274 और निफ्टी 71 अंक बढ़कर खुला

Tuesday, Mar 12, 2019 - 10:01 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज की कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 274.25 अंक यानि  0.74 प्रतिशत बढ़कर 37,328.35 पर और निफ्टी 71.55  अंक यानि  0.64 प्रतिशत बढ़कर 11,239.60 पर खुला। ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 15222 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 14916 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में आज भी अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.89 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार की चौतरफा तेजी में बैंकिंग शेयरों का बड़ा योगदान है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ 28235 के स्तर पर नजर आ रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 333.64 अंक यानि 0.90 फीसदी की मजबूती के साथ 37390 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 97.60 अंक यानि 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 11265 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Isha

Advertising