शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 36,671 और निफ्टी 11035 पर बंद

Friday, Mar 08, 2019 - 03:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज की कारोबार के अंत में सेंसेक्स 53.99  अकं यानि 0.15 प्रतिशत गिरकर 36,671.43 पर और निफ्टी 23.10  अकं यानि 0.21  प्रतिशत गिरकर  11,035.10  पर बंद हुआ। ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों आज सुस्ती देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी की कमजोरी के साथ 14795 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आज कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 38.37 फीसदी की मजबूती के साथ 14578 के स्तर पर नजर आ रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

बैंकिंग शेयरों में आज बिकवाली का दबाव है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,661.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.34 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.24 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में आईटी, मेटल और ऑटो शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बना रहे है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.02 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.35 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के एफएमसीजी और इंफ्रा इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 56 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 36668 के स्तर के आसापास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 11030 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Isha

Advertising