लाल निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 35973 और निफ्टी 10828 पर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 04:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः  आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स   239.67 अंक यानि  0.66   प्रतिशत गिरकर 35,973.71   पर  और निफ्टी 51.80  अंक यानि  0.48   प्रतिशत  गिरकर 10,828.30    पर  बंद हुआ। ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों की  चाल सुबह में सुस्ती दिख रही है।  बैंक शेयरों में भी आज भारी गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की तरफ से भी कोई राहत मिलती नहीं दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी टूटकर 14,192.09 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का ही स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी गिरकर 13,550.26 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज तेल और गैस शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिली है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.18 फीसदी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है।

आज सरकारी बैंकों की जोरदार पिटाई देखने को मिली है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.67 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। आज के कारोबार में टीसीएस, ग्रासिम, यस बैंक और इंफोसिस में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली जबकि अदानी पोर्ट्स, भारती इंफ्रा, बीपीसीएल और एचपीसीएल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सेक्टरल इंडेक्सों की बात करें तो आज निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.25 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.09 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.64 फीसदी टूटकर बंद हुए है। हालांकि आज के कारोबार में ऑटो, मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों से बाजार को सहारा मिला। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.33 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 3.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.10 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 239.67 अंक यानि 0.66 फीसदी गिरकर 35,973.71 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 44.80 अंक यानि 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 10835.80 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News