शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 145 और निफ्टी 37 अंक गिरकर बंद

Tuesday, Feb 19, 2019 - 03:34 PM (IST)

मुंबई: आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 145.83  अंक यानि 0.41  प्रतिशत गिरकर 35,352.61  पर    और निफ्टी 37.65  अकं 0.35 यानि प्रतिशत  10,603.30 गिरकर बंद हुआ । आखिरी घंटे में बाजार ने दिनभर की बढ़त गंवाई और सेंसेक्स निफ्टी दोनों दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुए। आज दिनभर उठा-पटक देखने को मिली। जहां एक वक्त निफ्टी 10700 के पार पहुंचा वहीं आखिरी घंटे में निफ्टी 10600 के नीचे तक आ गिरा। लगातार आठवें दिन बाजार गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। बैंक निफ्टी में भी ऊपरी स्तर पर दबाव देखने को मिला है।

आज के कारोबार में टीसीएस, विप्रो, एनटीपीसी और इंफोसिस में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है जबकि वेदांता, ग्रासिम, बीपीसीएल और जेएसडब्ल्यू स्टील में सबसे ज्यादा मजबूती आई है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 145.83 अंक यानि 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 35,352.61 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 36.60 अंक यानि 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 10,604.35 के पार कारोबार कर रहा है।

Isha

Advertising