सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 98,863 करोड़ रुपए घटा

punjabkesari.in Sunday, Feb 17, 2019 - 11:20 AM (IST)

 

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 98,862.63 करोड़ रुपए घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक कमी दर्ज की गयी। बीते सप्ताह केवल आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के साप्ताहिक विश्लेषण के मुताबिक टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया आलोच्य सप्ताह में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 21,456.38 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 7,88,213.12 करोड़ रुपए रहा वहीं एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 19,723.34 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,34,672.03 करोड़ रुपए रहा। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 11,951.35 करोड़ रुपए घटकर 7,62,071.81 करोड़ रुपए रहा।

एचडीएफसी की बाजार हैसियत 11,725.23 करोड़ रुपए घटकर 3,22,531.39 करोड़ रुपए रही। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 9,600.22 करोड़ रुपए की कमी के साथ 3,83,803.08 करोड़ रुपए रहा। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,293.27 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 2,20,351.47 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,906.92 करोड़ रुपए घटकर 3,24,044.79 करोड़ रुपए रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,998.66 करोड़ रुपए की कमी के साथ 5,71,599.92 करोड़ रुपए रहा।

कोटक मङ्क्षहद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,207.26 करोड़ रुपए की कमी के साथ 2,44,943.86 करोड़ रुपए रहा। इसके विपरीत आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,593.55 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,42,495.09 करोड़ रुपए रहा। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में आरआईएल पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान आता है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 737.53 अंक यानी दो प्रतिशत की गिरावट के साथ शुक्रवार को 35,808.95 अंक पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News