शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 35975 और निफ्टी 10775 पर खुला

Thursday, Feb 14, 2019 - 09:20 AM (IST)

मुंबई: आज की कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 58.90  अंक  यानि 0.16%  प्रतिशत गिरकर 35,975.21  पर और निफ्टी 18.30  अंक  यानि 0.17%  प्रतिशत  गिरकर 10,775.35 पर  खुला। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी दबाव में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 14008 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 13312 के स्तर पर नजर आ रहा है। ऑयल एंड गैस शेयर में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

पीएसयू बैंक, आईटी और मेटल शेयर बाजार पर आज सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं। वहीं ऑटो, रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयर बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.60 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.72 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.75 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.14 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.14 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.26 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 59.63 अंक यानि 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 35975 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 23.35 अंक यानि 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 10770 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Isha

Advertising