बजट से पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 36250 के पार बंद

Thursday, Jan 31, 2019 - 04:20 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बजट से पहले बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी आज जोरदार बढ़त लेकर बंद हुए हैं। निफ्टी ने आज 12 दिसंबर के बाद इंट्राडे में सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की है। आज के कारोबार में आईटी और तेल-गैस शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली। वहीं, ऑटो और मेटल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर बंद हुए। बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 40 शेयर बढ़त पर बंद हुए। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप औक स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.42 फीसदी चढ़कर 14560 पर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स आज 0.80 फीसदी चढ़कर 13926 पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में आज जोरदार खरीदारी हुई है। बीएसई का तेल-गैस इंडेक्स आज 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में आज भारी खरीदारी हुई जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ 27,295.45 के स्तर पर बंद हुआ है। मीडिया शेयरों को छोड़कर आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली।

निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.1 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.04 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 665.44 अंक यानि 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 36256.69 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 179.15 अंक यानि 1.68 फीसदी की मजबूती के साथ 10830.95 के स्तर पर बंद हुआ है।

Isha

Advertising