शेयर बाजारः सेंसेक्स  36067 और निफ्टी 10,821 पर खुला

Thursday, Jan 24, 2019 - 09:27 AM (IST)

 मुंबई: आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 36,067.52 और निफ्टी 10,821.70 पर खुला। प्रमुख एशियाई बाजारों से नरमी के संकेतों के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिल बुधवार को भी जारी रहा था और सेंसेक्स 336 अंक से ज्यादा गिरकर 36,108.47 अंक पर बंद हुआ। सबसे अधिक नुकसान में रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद, वित्त और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयर रहे।  ब्रोकरों के अनुसार अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध के समाधान में अड़चान की चिंता और वैश्विक आर्थिक वृद्धि के आगे नरम पडऩे के अनुमानों से प्रमुख एशियाई बाजार प्रभावित हुए।  

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई निफ्टी में गिरावट देखी गई। यह 91 अंक घटकर 10,831 अंक के स्तर पर बंद हुआ।दोपहर बाज यूरोपीय बाजारों में शुरूआती गिरावट के संकेतों से बिकवाली का दबाव बढ़ गया था। निवेशकों ने वैश्विक संकेतों को देखते हुए अपने दाव हल्के कर रखे थे। हालांकि कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में कमी और रुपये में हल्का सुधार घरेलू बाजारों को थोड़ी प्रदान करने वाला रहा। बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 336.17 अंक यानी 0.92 प्रतिशत घटकर 36,108.75 अंक पर बंद हुआ। 

Isha

Advertising