बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 336 और निफ्टी 91 अंक लुढ़कर बंद

Wednesday, Jan 23, 2019 - 03:54 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः  आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 336.17 अंक यानि  0.92 प्रतिशत बढ़कर 36,108.47 पर औऱ निफ्टी 91.25  अंक यानि  0.84 प्रतिशत बढ़कर 10,831.50 पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में उतार-चढ़ाव की धारणा का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है। ब्रोकरों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती का असर भी बाजार की धारणा पर पड़ा है।

सुबह बीएसई के 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 13.51 अंक यानी 0.04 प्रतिशत घटकर 36,431.13 पर चल रहा है। पिछले दिन के कारोबार में यह 134.32 अंक गिर गया था। इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी 10,942.55 से 10,914.60 अंक के बीच रहने के बाद 10,922.65 अंक पर चल रहा है।

Isha

Advertising