शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 190 अंक चढा निफ्टी 10555 पर बंद

Tuesday, Dec 11, 2018 - 03:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज के कारोबार अंत सेंसेक्स 190.29 अंक 0.54 प्रतिशत बढ़कर 35,150.01 पर और निफ्टी 67.50 अंक यानि 0.64 प्रतिशत बढ़कर 10,555.95 पर बंद हुआ। बाजार में कमजोर शुरुआत को भूलते हुए क्लोजिंग जोरदार तेजी के साथ हुई है। आज सेंसेक्स 500 अंकों की गिरावट के साथ खुला था लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों पर सफाई के साथ ही निचले स्तरों से बाजार में करीब 700 अंकों की शानदार रिकवरी आई। क्लोजिंग के वक्त सेंसेक्स में 200 अंकों की मजबूती रही, जबकि निफ्टी भी 10,550 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। आज मिडकैप और बैंक शेयरों में भी जोरदार एक्शन दिखा।

बीएसई की मिडकैप इंडेक्स आज 1.54 फीसदी की बढ़त के साथ 14669.36 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स आज 1.54 फीसदी की बढ़त बनाते हुए 14058.76 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव देखने को मिला जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 12844.96 फीसदी के साथ बंद हुआ।कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 190.29 अंक यानि 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 35150.01 के स्तर के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60.70 अंक यानि 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 10549.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

Isha

Advertising