शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 513 और निफ्टी 144 अंक टूटा

Tuesday, Dec 11, 2018 - 09:39 AM (IST)

नई दिल्लीः आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 515.87 अंक 0.86 प्रतिशत गिरकर 34,443.85 पर और निफ्टी 144.05 अंक यानि 1.35 प्रतिशत गिरकर 10,344.40 पर खुला।  देश के 5 अहम राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कमजोर प्रदर्शन के अनुमानों से सोमवार को शेयर बाजार को तगड़ा झटका लगा। दिनभर के कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 34475 के आस-पास और निफ्टी 10340 के करीब नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दिख रही है। बीएसई की मिडकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 14399 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.53 फीसदी टूटकर 13772 के आसपास दिख रहा है। कारोबार में बैंकिंग शेयरों मे भी बिकवाली दिख है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी कमजोरी के साथ 25783 पर नजर आ रहा है। बाजार में आज फार्मा, और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी अहम इंडेक्स में कमजोरी दिख रही है।

ऑयल और गैस शेयरों में भी सुस्ती
आज के कारोबार में ऑयल और गैस शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिल रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1.04 फीसदी की भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो, एफएमसीजी, आईटी मेटल, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शेयरों में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.2 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स करीब 0.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.15 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 500 अंक यानि 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 34475 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 145 अंक यानि 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 10340 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Isha

Advertising