गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 106 अंक लुढ़का

Tuesday, Dec 04, 2018 - 03:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 106.69 अंक यानी 0.29% की गिरावट के साथ 36134.31 पर और निफ्टी 14.25 अंक यानी 0.13% गिरकर 10,869.50 पर बंद हुआ। सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 36,290.48 और निफ्टी 10,877.10 पर खुला था शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 51.48 अंक यानी 0.14% की गिरावट से 36189.52 और निफ्टी 3.85 अंक यानी 0.04% मजबूत होकर 10,887.60 पर खुला। बाजार को मेटल स्टॉक्स में तेजी से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है।

बाजार में आज बिकवाली का दबाव साफ दिखाई दिया। सेंसेक्स आज 100 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है। निफ्टी भी मामूली कमजोरी के साथ 10870 के करीब बंद हुआ है यानी ये लगभग फ्लैट बंद हुआ है। उधर आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी से पहले बैंक निफ्टी में भी कमजोरी का रुझान रहा। बैंक निफ्टी आज 150 अंकों की कमजोरी लेकर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स भी एक 0.25 फीसदी टूटा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

कल की जोरदार गिरावट के बाद आज तेल मार्केटिंग कंपनियों में भी तेजी आई। आज एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी जैसे शेयरों में आखिरी घंटों में बढ़त देखने को मिली। एचपीसीएल में आज जहां 1.45 फीसदी की तेजी रही वहीं बीपीसीएल में भी 3.5 फीसदी तक की मजबूती आई है। आईओसी पर नजर डालें तो यहां भी 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। कारोबार के अंत बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106.69 अंक यानि 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 36134.31 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 14.25 अंक यानि 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 10,869.50 के स्तर पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर
इक्विटास ,थेरमैक्स, आईसीआईसीआई ,त्रिशूल ,इनफीबीम

टॉप लुसर
शंकर, क्वालिटी ,आईएल एंड एफएस ट्रांस, क्वैस ,एलजी क्विर

Isha

Advertising