सेंसेक्स 79 अंक गिरा, निफ्टी 10585 अंक पर बंद

Friday, Nov 09, 2018 - 03:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दीवाली के बाद शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 79.13 अंकों की गिरावट के साथ 35,158.55 और निफ्टी 13.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,585.20 पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 199.85 अंक यानी 0.57 फीसदी गिरकर 35,037.83 पर और निफ्टी 16.30 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 10,614.7 पर खुला।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त
कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडैकप 100 इंडेक्स में 0.34 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचयूएल, एलएंडटी, एमएंडएम, बजाज ऑटो में तेजी है। वहीं भारती एयरटेल, विप्रो, इंफोसिस, टाटा स्टील, आईटीसी, ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, TCS,  ICICI बैंक, RELIANCE, मारुति, HDFC बैंक, कोटक बैंक में गिरावट है।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, सन फार्मा, एशियाई पेंट्स, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प 

टॉप लूजर्स
डॉ रेड्डी लैब्स, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, गेल, टीसीएस

  •  

Isha

Advertising

Related News

सेंसेक्स में 400 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी 130 अंक गिरा

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 771 अंक टूटा, निफ्टी 25,000 के नीचे फिसला

ऑलटाइम हाई बनाकर गिरा बाजार, सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की गिरावट

सेंसेक्स में 200 अंक की तेजी, ये 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा

शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार, सेंसेक्स में 20 और निफ्टी में 10 अंक की गिरावट

Stock Market: गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों धड़ाम

त्योहारी सीजन में शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त की संभावना

ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 83,184 और निफ्टी ने 25,445 का लेवल छुआ

Fed Rate Cut Impact : शेयर बाजार में बंपर धमाका... Sensex में 650 अंक के तेजी, Nifty भी उछला

Closing Bell: मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 83,079 और Nifty 25,418 के लेवल पर