गिरावट में शेयर बाजार, सेंसेक्स 182 और निफ्टी 52 अंक टूटा

Tuesday, Dec 18, 2018 - 09:33 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 182.47 अंक यानि 52.30 प्रतिशत गिरकर 36,087.60 पर और निफ्टी 52.30 अंक यानि 0.48 प्रतिशल गिरकर 10,836.05 पर खुला।  सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजारों की शुरूआत अच्छी रही। सेंसेक्स 307.14 अंक (0.85%) और निफ्टी 82.90 अंक (0.77%) की तेजी के साथ क्रमशः 36,270.07 और 10,888.35 पर बंद। वहीं शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 179.93 अंकों की वृद्धि के साथ 36,142 पर खुला, निफ्टी 47 अंक उछल 10,853 पर खुला। शेयर बाजार को मेटल, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में खरीददारी से खासा सपोर्ट मिल रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। फिलहाल सेंसेक्स 36000 के आसपास और निफ्टी 10840 पर नजर आ रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज कमजोरी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि ऑयल एंड गैस शेयरों में कुछ खरीदारी दिख रही है जिसके चलते बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 135 अंक यानि 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 36140 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 10840 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Isha

Advertising