बड़ी राहतः कल से ATM देंगे 2000 के नोट, बचेगा टाइम

punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2016 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद सरकार ने नए नोट जारी कर दिए हैं लेकिन अभी तक लोगों को नए नोट बैंकों से मिल रहे हैं। अब तक ए.टी.एम से भी 100-100 रुपए के नोट निकल रहे हैं। देश भर के ए.टी.एम से कल से 2000 के नोट मिलने लगेंगे। 

आज ही आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने कहा है कि ए.टी.एम. आज या कल से 2000 रुपए के नए नोट देना शुरू कर देंगे। इस एक ऐलान से लोगों की बहुत सी मुश्किलें आसान हो जाएंगी। जैसे ही 2000 रुपए का नोट ए.टी.एम. से निकलना शुरू हो जाएगा कैश निकलने में लगने वाला वक्त आधे से भी कम हो जाएगा। चूंकि एक बार में अभी ए.टी.एम. से 2500 रुपए अधिकतम निकल रहे हैं और 100-100 के नोटों की शक्ल में होने की वजह से इसमें वक्त ज्यादा लग रहा है क्योंकि 2000 रुपए के लिए 20 नोट ए.टी.एम. से निकलते हैं। 2000 का नोट आते ही सिर्फ 2 नोटों के जरिए आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा और बेहद कम वक्त लगेगा।

नोटबंदी पर बोले वित्त सचिव शक्तिकांत दास, ATM में शुरू किए गए बदलाव

इतना ही नहीं शक्तिकांता दास ने ये भी बताया है कि बड़ी संख्या में नई छोटी ए.टी.एम. मशीनें लगाई जाएंगी, नए नोटों के अनुरूप बदले गए ए.टी.एम. से ही एक दिन में अधिकतम 2500 रुपए निकाले जा सकेंगे लेकिन 2000 का नोट ए.टी.एम. में आ जाने से आपको काफी जल्दी ए.टी.एम. से पैसा मिल जाएगा ऐसा भरोसा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News