लाल निशान बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 670 और निफ्टी 200 अंक टूटा

Friday, Dec 21, 2018 - 03:35 PM (IST)

मुंबईः आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.60 अंक यानि 1.89 प्रतिशत गिरकर 35,742.07 पर और निफ्टी 200.70 अंक यानि 1.83 प्रतिशत गिरकर 10,751.00 पर बंद हुआ। जापान की अगुआई में ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट का असर शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स फिलहाल 660.89 अंकों की कमजोरी के साथ 35,770.78 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 198.80 अंक कमजोर होकर 10,752.90 पर है। मेटल इंडेक्स को छोड़कर कोई भी इंडेक्स भी गिरावट से अछूता नहीं रहा। निफ्टी के आईटी, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। 

ये हैं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
निफ्टी 50 में 5 फीसदी की गिरावट के साथ इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) टॉप लूजर बना हुआ है। इसके अलावा यूपीएल में 4 फीसदी, ज़ी एंटरटेनमेंट में 2.66 फीसदी, मारुति सुजुकी में 2.60 फीसदी और इन्फोसिस में 2.24 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। 

अमरीकी बाजारों में सुस्ती
ब्याज दरें बढ़ने से यूएस बाजारों में दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली है। फेड के फैसले के बाद यूएस मार्केट 2 फीसदी तक फिसले हैं। फेड ने ब्याज दरें बढ़ाकर 2.25-2.50 फीसदी कर दिया है। कल के कारोबार में डाओ 470 अंक गिरकर बंद हुआ। 2 दिनों में ये 800 अंक टूट चुका है। कलके कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स  और नैस्डैक भी 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। मगर कच्चे तेल से संकेत अच्छे मिल रहे हैं। इसमें करीब 5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखनें को मिली है। ब्रेंट पर भाव 55 डॉलर के नीचे फिसल गया है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 464.06 अंक यानि करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 22859.60 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 108.42 अंक यानि 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 6528.41 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 39.54 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2467.42 के स्तर पर बंद हुआ है।

Isha

Advertising