शेयर बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 90 अंक चढ़ा और निफ्टी 10550 के करीब बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 89.63 अंक यानि 0.26 फीसदी बढ़कर 34,395.06 पर और निफ्टी 20.35 अंक यानि 0.19 फीसदी बढ़कर 10,548.70 पर बंद हुआ। ब्रोकरों के अनुसार भारतीय मौसम विभाग ने कल इस साल मानसून के सामान्य रहने का अनुमान जताया था जिसका प्रभाव बाजार की चाल पर पड़ा। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आने की उम्मीद बढ़ी है जो मुख्य तौर पर  मानसूनी बरसात पर निर्भर करती है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.28 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.13 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंकिंग शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.05 फीसदी, मेटल शेयर 0.11 फीसदी और एफएमसीजी शेयर 0.99 फीसदी बढ़े हैं। ऑटो, फार्मा और आईटी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी ऑटो में 0.28 फीसदी, आईटी शेयरों में 0.31 फीसदी  और फार्मा शेयरों में 0.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, एचयूएल, टाइटन, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी

टॉप लूजर्स
भारती इन्फ्राटेल, विप्रो, ऐक्सिस बैंक, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, यस बैंक, मारुति सुजुकी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News