शेयर बाजार में हल्की बढ़त, सेंसेक्स 84 अंक चढ़ा और निफ्टी 11118 पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 83.88 अंक यानि 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 37,481.12 के स्तर पर और निफ्टी 32.60 अंक यानि 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 11,118 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.72 फीसदी गिरकर 13643 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 12692 के पार बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर चढ़े
बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 28876 के स्तर पर बंद हुआ है। आज आईटी, मेटल, एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखऩे को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.76 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.30 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.42 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
यस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईओसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
ऐक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, रिलायंस, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News