शेयर बजार में उछाल- सेंसैक्स 325 अंक चढ़ा, निफ्टी 8500 के पार

Thursday, Nov 10, 2016 - 05:00 PM (IST)

नई दि्ल्लीः बुधवार को जहां दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट नजर आई वहीं गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ खुले। भारतीय शेयर बाजार में भी भारी उछाल नजर आया। आज निफ्टी 90 अंक बढ़कर 8550 के पार खुला था। जबकि सेंसैक्स 250 अंक चढ़कर खुला था। आज के शुरूआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों की मजबूती और बढ़ी है। आज के शुरूआती कारोबार में बाजार को छोटे और मझोले शेयरों से भी शानदार सपोर्ट मिल रहा है। खुलने के बाद बाजार में और मजबूती आई है। फिलहाल सेंसैक्स करीब 325 अंक बढ़कर और निफ्टी 100 अंक से ज्यादा बढ़कर कारोबार कर रहे हैं।

आज के कारोबार में बाजार को दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी अच्छी मजबूती मिल रही है। बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 2.5 फीसदी और मिड कैप इंडेक्स 1.9 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। शुरूआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 19870 के स्तर के ऊपर दिख रहा है। निफ्टी का पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स 4.4 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी की मजबूती की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपए मूल्य के मौजूदा नोटों को चलन से हटाए जाने के बीच जमाएं बढने की उम्मीद में बैंकिंग शेयरों के चमकने से बंबई शेयर बाजार का सेंसैक्स  265.15 अंक सुधरकर 27,517.68 अंक, निफ्टी 93.75 अंक चढ़कर 8,525.75 अंक पर बंद हुआ। वित्तीय खंड के शेयर चमक में रहे जिनमें स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यस बैंक, फेडरल बैंक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, एक्सिस बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक शामिल है।

कारोबार में सबसे ज्यादा मजबूती निफ्टी के मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 4.7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.5 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.8 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। चौतरफा खरीदारी के इस माहौल में निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स में 1.3 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में भी 2.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसैक्स 325 अंक यानि 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 27580 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 103 अंक यानि 1.2 फीसदी की बढ़त के साथ 8535 पर कारोबार कर रहा है।

Advertising