शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सैंसेक्स 31 अंक चढ़कर खुला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्लीः आज भारतीय शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में बैंक, रियल्टी, आई.टी., फार्मा सहित सभी सेक्टरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट के इस माहौल में सैंसेक्स 31 अंक की बढ़त के साथ 30,989 अंक पर और निफ्टी 9 अंक बढ़कर 9520 अंक पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 20 अंक यानि 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 30938 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 2 अंक यानि 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 9510 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

मिडकैप शेयरों में हल्की बढ़त
स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 15125 के स्तर के आसपास दिख रहा है। हालांकि मिडकैप शेयरो में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है।
PunjabKesari
बैंकिग शेयरों में गिरावट
बैंकिग शेयरों में आज भी दबाव बना हुआ है। सरकारी बैंकों में हो रही बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.09 फीसदी फिसल कर 23195 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी का पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स 1.1 फीसदी फिसल गया है। हालांकि आज के कारोबार में प्राइवेट बैंक शेयरों में थोड़ी खऱीदारी बनी हुई है जिसके चलते निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आई.टी. और मेटल शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में ऑटो, एफ.एम.सी.जी. और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है। निफ्टी का एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.09 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि आई.टी., मेटल और फार्मा शेयर बाजार को सपोर्ट दे रहे हैं। निफ्टी का आई.टी. इंडेक्स 0.4 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.3 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News