सेंसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद

Thursday, Aug 24, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों से मिले पॉजिटिव संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। सैंसेक्स 105 अंक बढ़कर 31673 और निफ्टी 29 अंक चढ़कर 9881 के स्तर पर खुला था।  कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 28.05 अंक यानि 0.09 फीसदी बढ़कर 31,596.06 पर और निफ्टी4.55 अंक यानि 0.05 फीसदी बढ़कर 9,857.05  पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरा
बैंकिंग, एफ.एम.सी.जी., रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में दबाव नजर आया है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 24,274 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज फार्मा, मेटल, आईटी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी आई है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 3.3 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.25 फीसदी की मजबूती आई है।

आज के टॉप लूसर 
SPARC    
RELIGARE    
CARERATING    
EIDPARRY    
EDELWEISS

आज के टॉप गेनर
JPASSOCIAT    
WOCKPHARMA    
KAJARIACER    
BOMDYEING
CADILAHC

Advertising