बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 216 अंक चढ़ा

Friday, Dec 15, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 216.27   अंक यानि  0.65  फीसदी बढ़कर 33,462.97  पर और निफ्टी  76.50   अंक यानि  0.75   फीसदी बढ़कर  10,328.60 पर बंद हुआ।एग्जिट पोल में बीजेपी को गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बहुमत मिलने के अनुमान से बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 209.32 अंक यानि 0.63 फीसदी बढ़कर 33,456.02 पर और निफ्टी 93.55 अंक यानि 0.91 फीसदी चढ़कर 10,345.65 पर खुला था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक उछलकर 16975 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1. फीसदी मजबूत होकर 19962 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी तक उछलकर 18171 के स्तर पर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी की उछाल के साथ 25,440 के स्तर पर बंद हुआ है। प्राइवेट बैंक, ऑटो, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है। निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.4 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 2.7 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.7 फीसदी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आज आईटी, पीएसयू बैंक और एफएमसीजी शेयर थोड़ा दबाव में नजर आए।

आज के टॉप गेनर 
-BOMDYEING    
-HCL-INSYS    
-SUNDRMFAST    
-PARAGMILK    
-SOBHA

आज के टॉप लुसर
-VIDEOIND    
-TECHM    
-ECLERX    
-CIPLA    
-TATACOMM

Advertising