तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सैंसेक्स 155 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः आज के कारोबार में निफ्टी 9900 के पार निकला तो सैंसेक्स ने भी डबल सेंचुरी लगाई। सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सैंसेक्स 154.76 अंक यानि 0.49 फीसदी बढ़कर  31,750.82 पर और निफ्टी 55.75 अंक यानि 0.57 फीसदी चढ़कर 9,912.80 पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश नजर आया है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
फार्मा, आई.टी., बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 24,377 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News