शेयर बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 117 अंकों की तेजी के साथ बंद

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 03:51 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 116.76 अंक यानि 0.36 फीसदी बढ़कर 32,506.72 पर और निफ्टी 38.30 अंक यानि 0.38 फीसदी बढ़कर पर 10,184.85 बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत की बात करें तो सैंसेक्स आज 230 अंक बढ़कर 32412 अंक पर और निफ्टी 30 अंक चढ़कर 10177 अंक पर खुला।

स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती
मिडकैप शेयरों में थोड़ा जोश नजर आया, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती रही। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी 
बैंकिंग, आईटी, मेटल, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 24,089 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. के रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आज एफ.एम.सी.जी., फार्मा और कैपिटल गुड्स शेयर दबाव में नजर आए।

बाजार में तेजी के कारण
ब्रोकरों के अनुसार कुछ और बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद में निवेशकों ने लिवाली की है। इसके साथ ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शानदार जीत से बाजार धारणा को बल मिलने पर अन्य एशियाई बाजारों में तेजी के कारण भी घरेलू बाजारों को समर्थन मिला है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली ने भी बाजार को मजबूत किया है।

टॉप गेनर्स
अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, भारती एयरटेल, भेल, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक

टॉप लूजर्स
भारती इन्फ्राटेल, एक्सिस बैंक, सिप्ला, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News