सैंसेक्स 258 अंक और निफ्टी 84 अंक चढ़ा

Tuesday, Jan 24, 2017 - 04:34 PM (IST)

मुंबईः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर आगामी बजट को लेकर मजबूत हुई धारणा से आज लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी रही। बैंकों के बेहतर परिणाम की संभावना ने भी घरेलू शेयर बाजार को मजबूती दी जिससे बीएसई का सैंसेक्स आज 258.24 अंकों की छलांग लगाकर 27,375.58 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.30 अंक की बढ़त लेकर 8,475.80 अंक पर बंद हुआ।   

एनर्जी, इंडस्ट्रियल्स, धातु, बेसिक मैटेरियल्स तथा तेल एवं गैस समेत अधिकतर समूहों में हुई लिवाली से सैंसेक्स 53.54 अंक की मजबूती लेकर 27,170.88 अंक पर खुला। कुछ देर बाद यह 27,140.85 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया लेकिन बैंकिंग समूह में आई तेजी के दम पर यह 27,393.35 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 

आईटी और टेक समूह में हुई बिकवाली से यह दबाव में रहा और आखिरकार 0.95 फीसदी यानी 258.24 अंक की बढ़त लेकर 27,375.58 अंक पर बंद हुआ। सैंसेक्स की तरह निफ्टी भी 15.55 अंक की बढ़त लेकर 8,407.05 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 8,398.15 अंक तथा उच्चतम स्तर 8,480.95 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 84.30 अंक यानी एक फीसदी की तेजी के साथ 8,475.80 अंक पर बंद हुआ।   

Advertising