रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार, सैंसेक्स पहली बार 31700 के पार बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2017 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः एन.एस.ई. में तकनीकी दिक्कत के चलते आज तीन घंटे तक कारोबार ठप रहा। हालांकि इस तकनीकी दिक्कत के बावजूद आज घरेलू बाजारों ने नया रिकॉर्ड स्तर बनाने में कामयाबी हासिल की है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 355.01 अंक यानि 1.13 फीसदी चढ़कर 31,715.64 पर और निफ्टी 105.25 अंक यानी 1.09 फीसदी बढ़कर 9,771.05 पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का माहौल रहा। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 100 अंक यानि 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 15041.5 के स्तर पर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 68 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 15899 के स्तर पर बंद हुआ है।
PunjabKesari
फार्मा और मेटल में तेजी
आई.टी., टेलीकॉम, फार्मा, कैपिटल गुड्स, मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. के आई.टी. इंडेक्स में करीब 3 फीसदी, टेलीकॉम इंडेक्स में करीब 4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.9 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News