सैंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी, 132 अंक चढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 05:39 PM (IST)

मुंबईः चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनियों के बेहतर परिणामों तथा अमरीका राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम क्षणों में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्विंटन की बढ़त की संभावनाओं से आज बी.एस.ई. के सैंसेक्स में लगातार दूसरे दिन उछाल देखा गया और यह 132.15 अंक चढ़कर 27,591.14 अंक पर तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 46.50 अंक की तेजी के साथ 8,543.55 अंक पर पहुंच गया। 

क्विंटन के जीतने की प्रबल संभावनाओं से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख शेयर बाजारों में आज तेजी रही है। सकारात्मक वैश्विक माहौल और घरेलू बाजारों में कंपनियों के बेहतर परिणामों से निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगाना सुरक्षित मान रहे हैं। सैंसेक्स 78.27 अंक की मामूली बढ़त के साथ आज सुबह 27,537.26 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय बढ़त लेकर यह 27,646.84 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। 

सूचकांक 27,406.76 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 0.48 प्रतिशत यानी 132.15 अंक की बढ़त के साथ 27,591.14 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 42.95 अंक की तेजी के साथ 8,540 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,559.40 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,480.10 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.55 प्रतिशत अर्थात् 66.50 अंक की बढ़त के साथ 8,543.55 अंक पर रहा। मंझोली तथा छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बी.एस.ई. का मिडकैप 0.36 प्रतिशत यानी 46.53 अंक की उछाल के साथ 12961.42 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत यानी 21.28 अंक चढ़कर 13,051. 76 अंक पर पहुंच गया। बी.एस.ई. में कुल 3,010 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1354 में तेजी, 1528 में गिरावट तथा 128 में टिकाव देखा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News