शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 807 अंक फिसला और निफ्टी 10548 पर बंद

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 09:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 806.47 अंक यानी 2.24 फीसदी गिरकर 35,169.16 पर और निफ्टी 309.85 अंक यानी 2.85 फीसदी गिरकर 10,548.40 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स आज लगभग 850 अंकों तक लुढ़क गया और निफ्टी 10600 के नीचे फिसल गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.93 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.07 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.04 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 250 अंक गिरकर 24819 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 3.22 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.80 फीसदी, निफ्टी आईटी में 2.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बाजार में गिरावट का कारण
रुपए में गिरावट का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 73.77 के स्तर पर पहुंच गया है। रुपए में जारी इस गिरावट ने बाजार का सेंटीमेंट कमजोर किया है। निवेशक रुपए में निवेश से दूरी बना रहे हैं। गिरते रुपए के बाद दूसरी बड़ी चुनौती कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने बाजार के सामने खड़ी की है। बुधवार को ब्रेंट क्रूड 4 साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को यह $86.74 प्रति बैरल पर पहुंच चुका है।

टॉप गेनर्स
आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, लार्सन

टॉप लूजर्स
एचपीसीएल, बीपीसीएल, वोडाफोन आइडिया, आइशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, एचडीएफसी, रिलायंस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News