RBI पॉलिसी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 250 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 03:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आरबीआई की तरफ से पॉलिसी दरें बरकरार रखने से बैंकिग शयेरो में गिरवाट दर्ज की गई जिसके चलते बाजार में दबाव बढ़ा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 340 अंक लुढ़ गया निफ्टी 100 से ज्यादा अंक गिर गया। शेयर बाजार की आज गिरावट के साथ खुला। कारोबार के अंत मे  सेंसेक्स 249.90 अंक यानि 0.69 फीसदी गिरकर 35,884.41 पर, वहीं निफ्टी 84.55 अंक गिरकर यानि 0.74 फीसदी गिरतर  10,784.95  पर बंद हुआ।

आज शुरूआत में सेंसेक्स 171.07 अंक यानि 0.47 फीसदी गिरकर 35,963.24 पर खुला वहीं निफ्टी 60.95 अंक गिरकर खुला था वहीं ऑटो स्टॉक्स में खासी बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.27 फीसदी की गिरावट बनी हुई है। इसके अलावा निफ्टी फार्मा में 2.13 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.80 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.88 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है।

रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से शेयर बाजार को तगड़ा झटका लगा और गिरावट बढ़ गई। सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 35800 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 113 अंकों की कमजोरी के साथ 10800 के नीचे बना हुआ। सन फार्मा 6 फीसदी की कमजोरी के साथ टॉप लूजर बना हुआ है। वहां टाटा मोटर्स में लगभग 3 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News