बाजार से तेजी गाय़ब, सैंसेक्स 180 अंक लुढ़का

Tuesday, Jun 27, 2017 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. का डर बाजार में हावी होता दिख रहा है। ग्लोबल बाजारों की सुस्ती ने भी बाजार में दबाव बनाने का काम किया। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 179.96  अंक यानि0.58  फीसदी घटकर 30,958.25 पर और निफ्टी 63.55 यानि 0.66 अंक घटकर 9,511.40 पर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 180 अंक यानि 0.6 फीसदी टूटकर 30,958 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 63.5 अंक यानि 0.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 9,511.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी गिरावट से बच नहीं पाए। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 115 अंक यानि 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 14,469 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 17,455.6 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 241 अंक यानि 1.6 फीसदी टूटकर 15,141 के स्तर पर बंद हुआ है।

सरकारी बैकों की हुई पिटाई
बाजार में सबसे ज्यादा पिटाई हुई सरकारी बैंकों की हुई । इसके अलावा ऑटो, आईटी, मीडिया, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 1.4 फीसदी गिरकर 23,216.25 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 2.7 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.4 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.2 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Advertising