लगातार 6वें दिन गिरावट, सैंसेक्स 124 अंक लुढ़ा

Wednesday, Jun 28, 2017 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही। आज लगातार छठवें दिन बाजार गिरकर बंद हुए। निफ्टी 9500 के अहम लेवल के नीचे बंद हुआ। सैंसेक्स भी 124 टूटकर बंद हुआ। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 123.93 अंक यानि0.40 फीसदी घटकर 30,834.32 पर और निफ्टी 20.15 यानि0.21 अंक घटकर9,491.25 पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी
हालांकि आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है, तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है।

पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में गिरावट
पी.एस.यू. बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.75 फीसदी और एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.25 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है।

पावर शेयरों में खरीदारी 
हालांकि मेटल, रियल्टी, आईटी और पावर शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 23,236 के स्तर पर बंद होने में कामयाब हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.6 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.6 फीसदी और पावर इंडेक्स में भी 0.6 फीसदी की तेजी आई है।

Advertising