हरे निशान में शेयर बाजार, सेंसेक्स 353 अंक बढ़ा और निफ्टी 11029 पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 03:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 353.37 अंक यानि 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 37,311.53 के स्तर पर और निफ्टी 103.55 अंक यानि 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 11,029.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बाजार की बढ़त में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.85 फीसदी बढ़कर 13477 के करीब और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 12578 के पार बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर चढ़े
बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 258 फीसदी की बढ़त के साथ 27987 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, रियल्टी और मीडिया शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखऩे को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.92 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.39 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.34 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

टॉप गेनर्स
वेदांता, टाटा स्टील, यूपीएल, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल

टॉप लूजर्स
इंडियाबुल्स हाउसिंग, सन फार्मा, विप्रो, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News