बाजार में तेजी, सैंसेक्स 222 अंक चढ़ा और निफ्टी 11080 के पार बंद

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 03:34 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार दमदार मजबूती के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 222.23 अंक यानि 0.61 फीसदी बढ़कर 36,718.60 पर और निफ्टी 74.55 अंक यानि 0.68 फीसदी बढ़कर 11,084.75 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान आज सैंसेक्स ने 36749.69 अंक तक पहुंच गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.29 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.93 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.11 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, फार्मा, ऑटो, मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 135 अंक बढ़कर 27008 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ऑटो में 0.17 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.52 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.47 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

टॉप गेनर्स
यूपीएल, वेदांता, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, विप्रो, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News