शेयर बाजार की रौनक लौटी, सैंसेक्स 124 अंक चढ़ा

Friday, Jul 21, 2017 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्लीः आज घरेलू बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला। शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार में अच्छी बढ़त दिखी थी, लेकिन दोपहर के कारोबार में दबाव दिखा। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 124.49 अंक यानि0.39 फीसदी बढ़कर 32,028.89 पर और निफ्टी 39.85 अंक यानी 0.40 फीसदी बढ़कर 9,913.15  पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज दबाव देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट होकर 15185 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि दिन के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स 15235 के स्तर तक पहुंचा था। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर बंद हुआ है।

ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी 
आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.1 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती आई है। बी.एस.ई. के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

हालांकि आज फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में दबाव नजर आया है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.75 फीसदी की कमजोरी आई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.3 फीसदी, पावर इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


आज के टॉप 5 गेनर
-JPASSOCIAT    
-RENUKA    
-FRETAIL    
-STRTECH    
-WIPRO

आज के टॉप 5 लुसर
-DISHTV    
-ATUL    
-DHFL    
-DLF    
-JUBLFOOD

Advertising