लिवाली के दम पर सैंसेक्स ने की वापसी

Friday, Sep 02, 2016 - 04:42 PM (IST)

मुंबईः विदेशी बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा टैलीकॉम एवं ऑटो समेत अधिकांश समूहों में हुई लिवाली के दम पर घरेलू बाजार ने आज पुन: वापसी की और हरे निशान में बंद हुए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 108.63 अंक यानी 0.38 फीसदी चढ़कर 28,532.11 अंक पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिवस में 3 दिन की तेजी खोता हुआ लुढ़क गया था। 

 

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 35 अंक अर्थात् 0.40 फीसदी मजबूत होकर 8,809.65 अंक पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में आज सकारात्मक रुख रहा। एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.45 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.28 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.14 प्रतिशत की बढ़त में रहे। हालांकि, जापान के निक्की में मामूली 0.01 प्रतिशत की गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. शुरूआती कारोबार में 0.79 प्रतिशत तेज हुआ। बी.एस.ई. की मझौली एवं छोटी कंपनियां भी फायदे में रहीं। 

 

मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.49 फीसदी चढ़कर 13,230.94 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.36 फीसदी उछलकर 12,644.06 अंक पर पहुंच गया। बी.एस.ई. में कुल 2,895 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,528 के शेयर फायदे में रहे जबकि 1,198 के गिर गए। 169 कंपनियों के शेयरों के भाव स्थिर रहे। एन.एस.ई. में कुल 1,499 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 801 बढ़त में, 618 गिरावट में तथा 80 स्थिर रहे।

 

शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स पिछले दिवस के 28,423.48 अंक के मुकाबले करीब 75 अंक मजबूत होकर 28,498.72 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 28,427.63 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गिर गया। इसके बाद हुई लिवाली के दम पर 28,581.58 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचने के बाद पिछले दिवस के मुकाबले 108.63 अंक मजबूत रहकर 28,532.11 अंक पर बंद हुआ। 

 

एन.एस.ई. का निफ्टी भी पिछले दिवस के 8,774.65 अंक के मुकाबले हरे निशान में 8796.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,768.20 अंक के दिवस के निचले तथा 8,824.10 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद 35 अंक की मजबूती लेकर 8,809.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार, टैलीकॉम और ऑटो समेत अधिकांश समूहों में हुई लिवाली से शेयर बाजार को समर्थन मिला। इसके अलावा विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने भी इसे प्रोत्साहन दिया।

Advertising