मौद्रिक समीक्षा से तय होगी बाजार की चाल

Sunday, Oct 02, 2016 - 12:36 PM (IST)

मुंबईः नियंत्रण रेखा के पार सीमित सैन्य कार्रवाई के बाद कायम भू-राजनैतिक संकट के कारण बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार ढाई प्रतिशत से अधिक गिरकर एक महीने के निचले स्तर पर आ गए। आने वाले सप्ताह में बाजार की चाल सेवा एवं विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से तय होंगी। 

बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 802.26 अंक यानी 2.79 प्रतिशत लुढ़ककर 27865.96 अंक पर आ गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 220.40 अंक अर्थात् 2.49 फीसदी गिरकर 8611.15 अंक पर रहा। छोटी एवं मंझौली कंपनियों में बड़ी कंपनियों की तुलना में अपेक्षाकृत कम गिरावट रही। बी.एस.ई. का मिडकैप 1.23 प्रतिशत उतरकर 13166.68 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.37 फीसदी टूटकर 12780.80 अंक पर आ गया।  

विश्लेषकों का मानना है कि 28 सितंबर की रात्रि को भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार जाकर आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त करने की कार्रवाई से बाजार की धारणा कमजोर पड़ी है। सप्ताह के दौरान 5कारोबारी दिवसों में 3 दिवस बाजार लाल निशान में रहा जबकि 2 दिवस इसमें सुधार देखा गया। सोमवार को कारोबार की कमजोर शुरूआत हुई और सैंसेक्स 373.94 अंक यानी 1.3 प्रतिशत गिरकर 28294.28 अंक पर आ गया। 

मंगलवार को पुन: इसमें 70.58 अंक की गिरावट रही और यह 28223.70 अंक पर आ गया। गुरुवार को सैन्य कार्रवाई की सूचना मिलते ही सैंसेक्स 465.28 अंक अर्थात् 1.64 फीसदी धड़ाम होकर 27827.53 अंक पर आ गया। बुधवार को सैंसेक्स में 69.11 अंक की तेजी रही और 28292.81 अंक पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस भी इसमें 38.43 अंक की मामूली तेजी रही और यह 27865.96 अंक पर बंद हुआ।  

Advertising