चार दिन की गिरावट के बाद संभला बाजार

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2016 - 05:08 PM (IST)

मुंबईः यूरोपीय बाजारों के हरे निशान में खुलने तथा बड़ी कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली की बदौलत आज घरेलू शेयर बाजार पिछले 4 लगातार कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे और कारोबार की समाप्ति पर हरे निशान में रहे। 

 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 34.29 अंक यानी 0.15 फीसदी मजबूत होकर 22986.12 अंक पर बंद हुआ। इस सप्ताह यह 1630.85 अंक यानी 6.63 फीसदी टूट गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 4.6 अंक की मामूली बढ़त के बाद 6980.95 अंक पर रहा। 

 

विदेशी बाजारों में जापान का निक्की 4.84 प्रतिशत गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर आ गया। इस सप्ताह यह 11.1 प्रतिशत कमजोर हुआ है जो करीब साढ़े 7 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 1.41 फीसदी टूटकर साढ़े 5 महीने के निचले स्तर पर रहा। हांगकांग का हैंगसैंग भी 0.82 प्रतिशत कमजोर होकर साल साल के निचले स्तर तक आ गया। चीन का शंघाई कंपोजिट आज भी बंद रहा। 

 

यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.62 प्रतिशत मजबूत होकर खुला। इसके अलावा अन्य यूरोपीय बाजार भी हरे निशान में खुले। बीएसई की छोटी एवं मंझौली कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। इसका मिडकैप 75.66 अंक टूटकर 9615.24 अंक पर तथा स्मॉलकैप 118.71 अंक गिरकर 9682.55 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2713 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 881 के भाव बढ़े जबकि 1702 में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 130 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News