बैंकों की चिंता में पहले दिन लुढ़का बाजार, सैंसेक्स 26600 पर बंद

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2017 के पहले कारोबारी दिन घरेलू बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन ये बढ़त ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। बैंकों द्वारा ऋण पर ब्याज दरें घटाने से उनका मुनाफा घटने की चिंता में निवेशकों ने बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली की। इससे अन्य समूहों के लिए निवेश धारणा सकारात्मक रहने के बावजूद सैंसेक्स 31 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 26,595.5 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 6 अंक गिरकर 8,179.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी तेजी का दौर बरकरार रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से बाजार में आज दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 1.15 फीसदी गिरकर 17,970 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.3 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है।

ऑटो, मेटल में बढ़त
हालांकि ऑटो, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 1.6 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी, पावर इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 4.3 फीसदी की मजबूती आई है।

एचडीएफसी, एसबीआई के शेयर्स गिरे
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो और इंफोसिस 3.6-1.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में अंबुजा सीमेंट, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और अदानी पोर्ट्स 4-2.1 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

बजाज फाइनेंस, श्रीराम सिटी के शेयर्स बढ़े
मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, श्रीराम सिटी और श्रीराम ट्रांसपोर्ट सबसे ज्यादा 6.75-3.9 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कोलते-पाटिल, एमएमटीसी, पोद्दार हाउसिंग, ड्रेजिंग कॉर्प और धामपुर शुगर सबसे ज्यादा 20-13.1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News