सैंसेक्स और निफ्टी में सुस्त कारोबार, आयशर मोटर्स और हिंडाल्को के शेयरों में इजाफा

Tuesday, Nov 01, 2016 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्लीः मंगलवार के सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मामूली तेजी के साथ हुई है। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स फिलहाल 14 अंक की गिरावट के साथ 27915 के स्तर पर आ गया है। वहीं, एन.एस.ई. का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक बढ़कर 8630 के स्तर पर है। फिलहाल मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी प्रमुख सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

मेटल इंडेक्स में तेजी
मंगलवार के सत्र में सबसे ज्यादा बढ़त मेटल सैक्टर इंडेक्स में देखने को मिली है।
इंडेक्स 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान जिंक में 3.49 फीसदी और हिंडाल्को में 2.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

चीन के पीएमआई आंकड़ों में बढ़त से मेटल स्टॉक्स को सहारा मिला है। वहीं अक्टूबर सेल्स आंकड़ों से पहले ऑटो सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। आयशर मोटर्स 2.91 फीसदी और एक्साइड इंडिया 1.94 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

आईटी सेक्टर इंडेक्स में 0.33 फीसदी की गिरावट रही है। टेक महिंद्रा में 1 फीसदी और इंफोसिस में 0.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है

निफ्टी के 29 शेयरों में बढ़त
निफ्टी में शामिल 29 शेयरों में खरीदारी का रुझान देखने को मिल रहा है। बढ़ने वाले स्टॉक्स में आयशर मोटर्स 3 फीसदी, हिंडाल्को 2.17 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 2 फीसदी, गेल 2 फीसदी और एच.डी.एफ.सी. 1.73 फीसदी रहे हैं। गिरावट वाले स्टॉक्स में ओ.एन.जी.सी. 2.23 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.24 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.12 फीसदी, टेक महिंद्रा 1 फीसदी और इंफोसिस 0.8 फीसदी गिरा है।

थोड़ी बहुत तेजी दिखाने वाले घरेलू बाजारों का मूड आखिरी घंटे के दौरान बिगड़ गया। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर कारोबार के आखिरी चरण में हुई मुनाफावसूली से बीएसई का सैंसेक्स 54 अंक फिसल गया जबकि उतार चढ़ाव को झेलते हुए नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी सपाट बंद होने में सफल रहा। बीएसई में कुल 3014 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1470 बढ़त में और 1442 गिरावट में रहे जबकि 102 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई का निफ्टी बढ़त लेकर 8653.15 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 8669.60 अंक के उच्चतम स्तर पर गया। हालांकि बिकवाली के दवाब में यह 8614.50 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में यह पिछले दिवस के 8625.70 अंक की तुलना में 0.01 फीसदी अर्थात 0.55 अंक चढकर 8626.25 अंक पर रहा।

बीएसई में बढत में रहने वाले समूहों में टेलीकॉम 0.17 %, ऑटो 0.40%, धातु 3.34% और पावर 0.66% शामिल है। गिरावट में रहने वालों में एफएमसीजी 0.76 %, वित्त 0.04%, हेल्थकेयर0.83%, इंडस्ट्रीज 0.42%, आईटी 1.19% शामिल है।

सैंसेक्स में बढत बनाने वाली कंपनियों में टाटा स्टील 3.23%,एचडीएफसी 2.59%,एनटीपीसी 2.48%,कोल इंडिया 1.18 %,पावर ग्रिड 1.14%,एचडीएफसी बैंक 0.50%,हीरो मोटो कार्पे 0.48%,स्टेट बैंक 0.21%,एशियन पेंट्स 0.06% शामिल है। 

गिरावट में रहने वालों में एक्सिस बैंक 2.53%,टीसीएस 1.96%,सन फार्मा 1.92%,इंफोसिस 1.36%,सिप्ला 1.09%,विप्रो 0.88%,आईटीसी 0.85%,एल एंड टी 0.82%,हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.60%,आईसीआईसीआई बैंक 0.60%,एयरटेल0.57%,मारूति सुजुकी 0.35% शामिल हैं।

Advertising