बाजार में शानदार तेजी, निफ्टी 8150 के करीब

Tuesday, Oct 06, 2015 - 09:53 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों की तेजी के असर से घरेलू बाजार भी उछाल दिखा रहे हैं। आज भारतीय बाजार में सैंसेक्स 130 अंक से ज्यादा के उछाल के साथ खुला है। निफ्टी भी 8150 के बेहद करीब पहुंच गया है। बाजार की तेजी में निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर हल्की बढ़त दिखा रहे हैं। बैंक निफ्टी में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 132.76 अंक यानि 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 26918 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30.10 अंक यानि 0.37 फीसदी चढ़कर 8149 के स्तर पर आ गया है।

बाजार में सेक्टोरियल आधार पर देखें तो सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहा हैं। फाइनेंस सेक्टर में 3.75 फीसदी, मेटल में 3.15 फीसदी और इंफ्रा में 3.07 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार हो रहा है। पीएसयू बैक 2.5 फीसदी ऊपर हैं और सर्विस सेक्टर में भी 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनी हुई है।

बाजार के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स 2.48 फीसदी उछला है, डॉ रेड्डीज 1.92 फीसदी और बॉश में 1.70 फीसदी की बढ़त बनी हुई है। आइडिया में 1.30 फीसदी और सन फार्मा में 1.23 फीसदी की तेजी है। विप्रो 1.10 फीसदी मजबूत है। टेक महिंद्रा और एनटीपीसी में 0.9 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिख रही है।

दिग्गज गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ बड़ौदा 1.77 फीसदी और बजाज ऑटो 0.87 फीसदी नीचे हैं। बीएचईएल 0.71 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट में 0.61 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। कोटक बैंक और यस बैंक 0.47 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई मिडकैप में एचएमटी, रेस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज, वैभव ग्लोबल, अल्सटॉम इंडिया और अल्स्टॉम टीएंडडी में 8.51-3.09 फीसदी की तेजी बनी हुई है और गिरने वाले मिडकैप शेयरों में गोडफ्रे फिलिप, आईओबी, कोरोमंडल इंटरनेशनल, गुजरात पीपावाव, आईडीबीआई बैंक में 2.54-1.62 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।

Advertising