वैश्विक संकेतों से चढ़ा बाजार

Friday, Sep 16, 2016 - 04:39 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा अधिकांश समूहों में हुई लिवाली के दम पर आज घरेलू बाजार लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में मजबूत हुए। बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 186.14 अंक यानी 0.66 प्रतिशत मजबूत होकर 28,599.03 अंक पर पहुंच गया। 


नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 37.30 अंक अर्थात् 0.43 फीसदी की बढ़त लेकर 8,779.85 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों के साथ ही छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई, जबकि मंझौली कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप 0.15 फीसदी मजबूत होकर 12,764.87 अंक पर पहुंच गया। वहीं, मिडकैप 0.32 फीसदी गिरकर 13050.51 अंक पर आ गया। बी.एस.ई. के अधिकांश समूहों में बढ़त दर्ज की गई। एनर्जी, एफएमसीजी, आईटी और तेल एवं गैस समूहों में एक फीसदी से अधिक की तेजी रही। सिर्फ धातु समूह में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही। देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन कंपनी मारुति सुजुकी को सर्वाधिक 2.25 फीसदी का फायदा हुआ जबकि टाटा स्टील सर्वाधिक 2.14 फीसदी के नुकसान में रही। विदेशी बाजारों में भी आज तेजी रही। 


एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.70 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.63 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.40 प्रतिशत चढ़ गए। हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.69 प्रतिशत गिरा। यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त रही। ब्रिटेन का एफटीएसई शुुरूआती कारोबार में 1.50 फीसदी की बढ़त में रहा। बी.एस.ई. में कुल 2,934 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,417 के शेयर गिरकर तथा 1,323 के चढ़कर बंद हुए। 194 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। 


शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स पिछले दिवस के 28,412.89 अंक के मुकाबले 108 अंक चढ़कर हरे निशान में 28,520.30 अंक पर खुला। लगातार हुई लिवाली से यह कुछ ही देर में 28,878.64 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद इसकी तेजी थमी और यह लुढ़ककर 28,494.59 अंक के दिवस के निचले स्तर तक आ गया। अंतत: कारोबार की समाप्ति पर यह पिछले दिवस के मुकाबले 186.14 अंक की बढ़त लेकर 28,599.03 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी पिछले दिवस के 8,779.85 अंक की तुलना में मामूली बढ़कर 8,780.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 8,847.65 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तथा 8,750.50 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ अंतत: 87.30 अंक मजबूत रहकर 8,779.85 अंक पर बंद हो गया। कारोबारियों के अनुसार, घरेलू बाजार को वैश्विक संकेतों से समर्थन मिला। इसके अलावा अधिकांश समूहों की कंपनियों में मजबूती आने से भी यह चढ़ा।

Advertising