सैंसेक्स में सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच 189 अंकों की तेजी

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2016 - 11:20 AM (IST)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरूआती कारोबार में 189 अंक की तेजी के साथ 26,714.26 पर पहुंच गया। एेसा पिछले वित्त वर्ष के दौरान चालू खाते के घाटे के कमी और व्यापार घाटा कम होने के मद्देनजर आई ताजा लिवाली के मद्देनजर हुआ।  कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती के रुझान और अमरीकी शेयर बाजारों में आई मजबूती से भी यहां रुझान प्रभावित हुआ।  

 

सूचकांक में पिछले सत्र में 200.88 अंक की गिरावट दर्ज हुई थी जो आज 188.80 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़कर 26,714.26 पर चल रहा था। वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान चालू खाते का घाटा कम होकर 22.1 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद के मुकाबले 1.1 प्रतिशत रह गया। इसी तरह पिछले वित्त वर्ष के दौरान देश का व्यापार घाटा कम होकर 130.1 अरब डॉलर रह गया जो 2014-15 में 144.9 अरब डॉलर था। इधर एन.एस.ई. निफ्टी 51.85 अंक या 0.63 प्रतिशत चढ़कर 8,192.60 पर चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News