सैंसेक्स फिर से हुआ 28 हजारी

Sunday, Oct 23, 2016 - 11:46 AM (IST)

मुंबईः सकारात्मक वैश्विक संकेतों के दम पर बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों ने बड़ी उड़ान भरी और सैंसेक्स पुन: 28 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार हो गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला सैंसेक्स 403.58 अंक यानी 1.46 प्रतिशत मजबूत होकर 28,077.18 अंक पर पहुंच गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 109.65 अंक अर्थात 1.28 फीसदी ऊपर 8,693.05 अंक पर रहा।  

सैंसेक्स सोमवार को 14 सप्ताह से अधिक के निचले स्तर पर गिर गया था लेकिन मंगलवार को जी.एस.टी. काऊंसिल की 3 दिवसीय बैठक शुरू होने से इसे समर्थन मिला और सप्ताह के दौरान इसमें सतत सुधार देखा गया। बी.एस.ई. का मिडकैप 1.36 प्रतिशत बढ़कर 13,602.38 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 1.94 प्रतिशत मजबूत होकर 13,432.21 अंक पर रहा।  

सप्ताह के दौरान कारोबार की धीमी शुरूआत हुई और सोमवार को सैंसेक्स 0.52 फीसदी गिरकर 8 जुलाई के बाद के निचले स्तर 27,529.97 अंक पर आ गया था। मंगलवार को बैंकिंग, आईटी और धातु समूह की कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर यह 520.91 अंक की बड़ी छलांग लगाकर 28,050.88 अंक पर पहुंच गया। बुधवार को इसमें पुन: 66.51 अंक की मामूली गिरावट रही और यह 27,984.37 अंक पर आ गया। गुरुवार को इसने फिर से 145.47 अंक की बढ़त ली और 28,129.84 अंक पर रहा। अंतिम कारोबारी दिवस को यह 52.66 अंक की मामूली गिरावट के बाद 28,077.18 अंक पर रहा।  इस दौरान सैंसेक्स की 30 कंपनियों में 21 के शेयर चढ़ गए। शेष 9 कंपनियों के शेयर लुढ़क कर बंद हुए।


 

Advertising