अच्छे मानसून से तीसरे सप्ताह चढ़ा बाजार

Sunday, Aug 14, 2016 - 11:47 AM (IST)

मुंबईः मानसून सीजन के दौरान हुई अच्छी बारिश से उत्साहित निवेशकों की दमदार लिवाली तथा ऊंचे भाव पर हुई मुनाफावसूली से बीते सप्ताह शेयर बाजार उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ लगातार तीसरे सप्ताह तेजी पर रहा। बी.एस.ई. का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 74.05 अंक की बढ़त के साथ 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 28152.40 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 11 अंक बढ़कर 8600 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8672.15 अंक पर टिकने में कामयाब रहा। 

 

बाजार में 3 दिन तेजी जबकि 2 दिन गिरावट रही। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश के कारण अगले सप्ताह बाजार में 4 दिन कारोबार होगा। मानसून विभाग के उस अनुमान से आलोच्य सप्ताह में निवेशधारणा मजबूत रही, जिसमें उसने कहा कि इस वर्ष मानसून सीजन में बारिश दीर्घावधि औसत से (एलपीए) 3 प्रतिशत अधिक हुई है। साथ ही महत्वाकांक्षी अप्रत्यक्ष कर सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के लोकसभा में पारित होने और पूंजी बाजार में विदेशी निवेशकों के दमदार निवेश से भी सैंसेक्स और निफ्टी को बल मिला। 

 

अमरीका में जारी रोजगार आंकड़ों के मजबूत रहनेे से विदेशी बाजारों में आई तेजी की बदौलत सोमवार को निफ्टी 28.20 अंक बढ़कर 16 माह के उच्चतम स्तर 8,711.35 अंक पर पहुंच गया। सैंसेक्स भी 104.22 चढ़ा। वहीं मंगलवार को रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक निति समीक्षा में ब्याज दरों को स्थिर रखने से सैंसेक्स 97.4 अंक उतर गया। बुधवार को दिग्गज कम्पनियों में हुई भारी बिकवाली से सैंसेक्स में एक सप्ताह की एक दिन की सबसे बड़ी 310.28 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इसके अगले दिन बड़ी कम्पनियों में लिवाली से यह 84.72 अंक चढ़ गया। शुक्रवार को इसमें 292.80 अंक की तेजी रही। 

Advertising