शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 646 अंक चढ़ा और निफ्टी 11319 के स्तर पर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 645.97 अंक यानि 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 38,177.95 के स्तर पर और निफ्टी 192.50 अंक यानि 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 11,318.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिड-स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त
मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बाजार की बढ़त में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.38 फीसदी बढ़कर 13869 के करीब और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 12796 के पार बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक निफ्टी 1018 अंकों की बढ़त के साथ 28785 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, मेटल, मीडिया शेयरों में बढ़त देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.43 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.10 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।

निवेशकों को करोड़ों का फायदा
सरकार की ओर से डीए यानी महंगाई भत्ता बढ़ाने और मौजूदा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनियों का मुनाफा 7-8 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद के चलते सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का फायदा कंपनियों को मौजूदा तिमाही में मिलेगा। कंपनियों का मुनाफा 7-8 फीसदी तक बढ़ सकता है। इस तेजी में निवेशकों को 1.69 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

टॉप गेनर्स
इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा

टॉप लूजर्स
यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, ज़ी एंटरटेनमेंट, टाइटन, एचसीएल टेक, आईटीसी, टीसीएस


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News