शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 194 अंक चढ़ा और निफ्टी 11088 पर खुला

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 09:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 193.94 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 37,521.30 पर और निफ्टी 55.45 अंक यानी 0.50 फीसदी चढ़कर 11,087.90 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक और मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.49 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 183 अंक बढ़कर 28293 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। कल के कारोबार में अमेरिका बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए थे। डाओ कल 370 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा था। कल नैस्डैक 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा था। टेक शेयरों में मजबूती से बाजार में तेजी आई। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 371.12 अंक यानि 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ 26,378.19 के स्तर पर, नैस्डैक 176.33 अंक यानि 2.24 फीसदी की मजबूती के साथ 7,547.31 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 54.11 अंक यानि 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 2,938.09 के स्तर पर बंद हुआ है।

टॉप गेनर्स
इंडियाबुल्स हाउसिंग, यस बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
बीपीसीएल, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, सन फार्मा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News