बढ़त के साथ खुला बाजार, सैंसेक्स 300 अंक उछला

Thursday, Dec 08, 2016 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः अच्छे ग्लोबल संकेतों ने घरेलू बाजारों में जोश भरने का काम किया है। सैंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 8200 के पार पहुंचा है, जबकि सैंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा उछाल आया है। बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।  सैंसेक्स करीब 500 अंकों की छलांग लगाकर 26,733.9 पर पहुंचा। तो निफ्टी 8250 के पार जाने में कामयाब हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़ौतरी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.1 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.3 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

मेटल और ऑटो में तेजी
मेटल, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी बढ़कर 18,430 पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी आई है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ 18,515 के स्तर पर बंद हुआ है।

निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 3 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 2.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.9 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.3 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 457 अंक यानि 1.75 फीसदी की मजबूती के साथ 26,694 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 145 अंक यानि 1.8 फीसदी की उछाल के साथ 8,247 के स्तर पर बंद हुआ है।

इन शेयर्स में आया उछाल
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, बॉश, बजाज ऑटो और हीरो मोटो 4.7-2.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्रा 2.3 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.6 फीसदी और अरविंदो फार्मा 0.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में पेज इंडस्ट्रीज, हैवेल्स, भारत फोर्ज, यूपीएल और गोदरेज इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 6.25-3.6 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एरो ग्रीनटेक, शिवम ऑटो, आरएस सॉफ्टवेयर, एचसीएल इंफो और डाटामैटिक्स ग्लोबल सबसे ज्यादा 15.2-10 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।
 

Advertising