बाजार की कमजोर शुरुआत, सैंसेक्स 77 अंक गिरा

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्लीः कमजोर ग्लोबल संकेतों और एशियाई मार्कीट में गिरावट के बीच शुक्रवार को घरेलू मार्कीट की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा शेयरों में गिराटव देखने को मिल रही है जिसकी वजह मार्कीट पर दबाव है। सैंसेक्स 77 अंक टूटकर 29,851 अंक पर और निफ्टी 38 अंक लुढ़ककर 9,224 के स्तर पर खुला।

मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में मजबूती
बीएसई के मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स में मजबूती बनी हुई है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी मामूली उछलकर 4,445 के करीब कारोबार कर रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी मजबूती के साथ 14276 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 14750 के ऊपरी स्तरों पर आ गया है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
निफ्टी के रियल्टी और आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स कमजोरी दिखा रहा है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.8 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.1 फीसदी फिसला है। जबकि निफ्टी का रियल्टी  इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहे हैं। बैंक निफ्टी भी 0.2 फिसलकर 21,575 के नीचे कारोबार कर रहा है।

इन शेयरों मे तेजी
शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स पर भारती एयरटेल, सिप्ला, एक्सिस बैंक, ओ.एन.जी.सी., हीरो मोटो के शेयरों में तेजी का रुख है।

इन शेयरों में गिरावट
अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, आई.टी.सी., टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एच.यू.एल., एल.एंड.टी., एच.डी.एफ.सी., कोल इंडिया, गेल, मारुति के शेयर्स गिरावट के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News