हरे निशान में शेयर बाजार, सैंसेक्स 284 अंक चढ़ा और निफ्टी 10770 के करीब बंद

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 03:35 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 284.20 अंक यानि 0.81 फीसदी बढ़कर 35,463.08 पर और निफ्टी 83.70 अंक यानि 0.78 फीसदी बढ़कर 10,768.35 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 10800 के पार निकल गया जबकि सैंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा उछाल आया है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढत दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.40 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.96 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.53 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में तेजी
बैंक, मेटल, ऑटो, फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 150 अंक बढ़कर 26517 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.72 फीसदी, मेटल में 1.48 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.22 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

Videocon के शेयरों 5 फीसदी की गिरावट
कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के मुंबई पीठ ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के खिलाफ लेनदारों की दिवालिया याचिका स्वीकार कर ली। वीडियोकॉन अब बैंकरप्सी कोड के तहत एनसीएलटी के दायरे में आ गई है। कंपनी 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने में नाकाम रही। अगले 180 दिनों में बोली के जरिए कंपनी के लिए नए मालिक की तलाश की जा सकती है। इस खबर से गुरुवार के कारोबार में वीडियोकॉन का शेयर 5 फीसदी गिरकर 8.62 रुपए पर आ गया।

टॉप गेनर्स
आइडिया, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, ऐक्सिस बैंक

टॉप लूजर्स
टाइटन, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, आइशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एसबीआई


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News